प्रधानमंत्री से मिल श्रमिकों की बकाया राशि दिलाने की मांग
ujjain @ औद्योगिक मजदूर कांग्रेस इंटक ने शहर के बंद मिलों के श्रमिकों की बकाया राशि दिलाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। महामंत्री देवकरण पंवार ने विज्ञप्ति ने बताया बिनोद और विमल मिल को बंद हुए 26 साल हो चुके हैं लेकिन मजदूरों को उनके हक की राशि नहीं मिली जबकि मिल की सारी संपत्ति जमीन को छोड़कर बिक चुकी है।