मंदिर समिति के 25 कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी
ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के 25 कर्मचारियों की शुक्रवार को जिम्मेदारी बदल दी गई। उन्हें मौजूदा स्थान से हटा कर नई जगह काम सौंपा है। समिति अध्यक्ष कलेक्टर मनीषसिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्य सुविधा के लिए यह परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क विभाग में पदस्थ गौरी जोशी को इस काम के साथ भेंट पेटी गणना में नियमित पर्यवेक्षक बनाया गया है। जनसंपर्क की ही चित्रा काले को स्थापना शाखा व श्रावण महोत्सव की तैयारी के काम दिए गए हैं। संजीव श्रीवास्तव को प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था, दयानंद परिहार को वेदिक शाला से प्रोटोकॉल में पदस्थ किया है। सीके शास्त्री को जनरल लॉकर से लड्डू प्रसाद सप्लाई में भेजा है। प्रवीण शर्मा को गोशाला से गर्भगृह निरीक्षक बनाया है। आदेशानुसार स्वागत कक्ष के दोनों कर्मचारियों को जनसंपर्क कार्यालय में भेजा गया है।