जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह, रैली को करेंगे संबोधित
जम्मू। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने कश्मीर में बड़ा आयोजन किया है। इसके तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर पहुंच चुके हैं। शाह यहां शाम को एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे भाजपा का मिशन कश्मीर माना जा रहा है।
बता दें कि आज जनसंघ से संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 65वां बलिदान दिवस है। 23 जून को 1953 को ही उनका निधन हुआ था।
कहा जा रहा है कि शाह की रैली के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में सरकार को छोड़ने के कारणों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान जम्मूवासियों को भी संदेश दिया जाएगा कि वे पार्टी के लिए सत्ता से अधिक अहमियत रखते हैं।
इस बीच अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को वे प्रजा परिषद आंदोलन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली भी मौजूद रहेंगे।