5 हजार गिलास शरबत पिलाया, जब प्यासे यात्री पानी मांगने आते रहे तो दो घंटे पानी बांटा
शरबत पिलाने पहुंचे तो नजर आई प्यासे यात्रियों की पीड़ा
उज्जैन। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महेश नवमी पर पूरे भारत वर्ष में शरबत पिलाने का रिकॉर्ड बनाने में सहभागिता निभाने हेतु देवासगेट बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर शरबत पिलाने गए माहेश्वरी महिला मंडल को प्यास से परेशान यात्रियों की पीड़ा नजर आई तो 5 हजार गिलास शरबत पिलाने के बाद भी जब यात्री पानी मांगने आते रहे तो दो घंटे तक यात्रियों को पानी पिलाते रहे।
मंडल की जिलाध्यक्ष कृष्णा जाजू ने बताया कि अभा माहेश्वरी महासभा द्वारा ठंडा शरबत पिलाने के रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था। परिणामस्वरूप शुक्रवार को यह रिकॉर्ड माहेश्वरी महासभा के नाम दर्ज हुआ और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड मिला। इस रिकॉर्ड में सहभागिता हेतु मंडल ने देवासगेट और रेलवे स्टेशन पर जब शरबत बांटा तो पता चला कि यहां पीने के पानी की गंभीर समस्या है, बाहर से आने वाले यात्री यहां पानी के लिए भटकते रहते हैं। हम शरबत पिलाने पहुंचे थे लेकिन जब हमने देखा कि लोग पानी की बजाय शरबत पी रहे तो हमने शरबत खत्म होने के बाद पानी की व्यवस्था की तथा पानी पिलाया। पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल, राजश्री जोशी के साथ शारदा भंडारी, तारा कोठारी, मंगला बांगड़, प्रेमा राठी, कमला साथल, आरती सोढ़ानी, नर्मदा सारड़ा, भारती कोठारी, माधुरी बांगड़, प्रगति मंडल अध्यक्ष दीपाली सोमानी, विनीता कीर्ति बियाणी, तृप्ति साबू आदि की सहभागिता से यात्रियों को शरबत तथा पानी पिलाया। कृष्णा जाजू ने प्रशासन से मांग की है कि देवासगेट तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए साथ ही कहा कि यदि प्रशासन नहीं चेता तो महिला मंडल के सेवा प्रकल्प में इसे जोड़कर यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था जुटाने की कोई स्थाई व्यवस्था की जाएगी।