हास्य की बौछार होगी, कड़केगी व्यंग्य की बिजलियां
उज्जैन। बेलौस ठहाको के बादशाह पं. ओम व्यास ओम के स्मृति प्रसंग पर आज 23 जून शनिवार को हरसिद्धि के पीछे स्थित झालरिया मठ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।
साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा ओम हास्याय नमः संस्था के सहयोग से काव्य रसिकों को हिंदी के विभिन्न रसों की दावत प्राप्त होगी। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. उमेशसिंह एवं ओम हास्याय नमः के स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास), व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय कवि जयपुर के संपत सरल काव्य निशा के मुख्य आकर्षण रहेंगे। धार के संदीप शर्मा हास्य की रसधारा से हँसी की फुहार बिखेरेंगे। लखनऊ के प्रख्यात मिश्र वीर रस के माध्यम से तालियों की गर्जना करवाएंगे। गीत की मीठी बयार का अनुभव ग्वालियर की कवियत्री रेखा भदौरिया की आवाज़ से होगा। दिल्ली की पदमिनी मोगरे की खुश्बू एवं गुलाब के सौंदर्य का अहसास श्रंगार रूपी गीतों से महकायेंगी। उज्जैन के काव्य गौरव अशोक भाटी संचालन से इंद्र धनुषीय वातावरण निर्मित करेंगे। रात्रि 8 बजे ऊर्जा मंत्री पारस जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया (तराना), सतीश मालवीय मालवीय (घटिया), भाजपा नगर अध्यक्ष इक़बालसिंह गाँधी, महापौर मीना जोनवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, निगम सभापति सोनू गेहलोत अतिथि के रूप में मंच की शोभा रहेंगे। प्रवेश निःशुल्क है एवं महिलाओं के बैठक की पृथक से उत्तम व्यवस्था रहेगी।