अभा बलाई समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने विधायक मालवीय
दिल्ली में हुआ गठन, संरक्षक बने केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत-मालवीय
का उज्जैन आगमन पर हुआ अभिनंदन
उज्जैन। अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद का गठन देशभर के सभी राज्यांे
के प्रमुख समाजजनों की उपस्थिति में नईदिल्ली में किया गया। जिसमें
सर्वसम्मति से घटिया के विधायक सतीश मालवीय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना
गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत को परिषद का संरक्षक मनोनीत
किया गया।
समाज के राजेश सोलंकी के अनुसार परिषद गठन अवसर पर समाजजनों ने संबोधित
करते हुए कहा कि सतीश मालवीय के नेतृत्व में परिषद के माध्यम से समाज के
युवाओं को उर्जा मिलेगी, समाज का केन्द्र तथा राज्यों में प्रतिनिधित्व
बढ़ेगा, समाज को नई दिशा मिलेगी, सामाजिक परिवर्तन के अवसर प्राप्त होंगे
तथा समाज शिक्षित होकर संगठित रहेगा। मालवीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने
के बाद नगर आगमन पर समाजसेवी गणेश धाकड़, एडवोकेट बी.एल. चौहान, मांगीलाल
परमार, दीनदयाल मंडल महामंत्री राजेश सोलंकी, डॉ. सुरेश बारोड़, रवि
मालवीय, दरियावसिंह गेहलोद, कनीराम मालवीय, रवि परमार, अनिल सिंदल, विशाल
राठौर, सतीश सिंदल, रामेश्वर सोनगरा, डॉ. कैलाश बारोड़, पत्रकार प्रदीप
मालवीय, विनोद मालवीय, हरीश देशबंधु, रणजीत मालवीय, तुफानसिंह परमार,
राकेश परमार, रमेश पायलट, कपिल सीरोंजा, बाबूलाल मालवीय, राजेन्द्र
मालवीय, राहुल मालवीय बरखेड़ा, बनेसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।