नगरीय निकायों में मनाये शहरी विकास महोत्सव : मंत्री श्रीमती माया सिंह
उज्जैन । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि 23 जून को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में "मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव'' का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्ष और महापौर से इस कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन तथा अधिक से अधिक जन-भागीदारी की अपील की है।
श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि 23 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर शहर में नगरीय विकास की 4700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह-प्रवेश करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरी विकास कार्यक्रमों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। इसलिये इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों में "मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव'' का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।