सुपर-100 चयन परीक्षा एक जुलाई को
उज्जैन । लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित सुपर-100 चयन परीक्षा अब रविवार, एक जुलाई को होगी। यह परीक्षा पहले 28 जून को होने वाली थी। परीक्षा की तिथि में परिवर्तन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अभियान में शिक्षकों के प्रशिक्षण और डीएलडी की परीक्षा होने के कारण किया गया है।
सुपर-100 चयन परीक्षा में गणित एवं जीव-विज्ञान समूह का संयुक्त प्रश्न-पत्र सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगा। वाणिज्य समूह की परीक्षा दोपहर 2 से 3.30 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र परीक्षार्थी के स्कूल के प्राचार्य के लॉग-इन-विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिये गये हैं।
सुपर-100 योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हाराश्रम विद्यालय में संचालित हो रही है। चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ विशेष कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे छात्र देश के प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्थाओं आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर प्रवेश ले सकें।