सिंहस्थ में हुए विकास कार्यों का उचित रख-रखाव करें
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज शुक्रवार को उज्जैन प्रवास के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उज्जैन नगर निगम में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन शहर के विकास के लिये अनेकों स्थाई संरचनाएं निर्मित की गई हैं, उनका समुचित रख-रखाव अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिये। बैठक में श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से नगर निगम सीमा क्षेत्र में किये जा रहे निर्माण कार्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शनिवार 23 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इन्दौर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इसके अन्तर्गत उज्जैन शहर के जोगीपुरा में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाकर वहां निर्मित किये गये 53 प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश कराकर प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण को दिखाया जाये। श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातचीत होगी, उस सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।
बैठक में श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या न हो और समय पर आम जनता को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिये। नगरीय निकायों में रिक्त पदों की संकलित सूची तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराई जाये, ताकि समय पर रिक्त पदों की पूर्ति की जा सके। उन्होंने अमृत टाऊन तथा मुख्यमंत्री पेयजल मिशन में किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। मंत्री श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के विकास एवं आमजन को सुविधा मुहैया कराने के साथ ही विभिन्न प्रकार के करों की वसूली भी समय-सीमा में की जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, नगर निगम अपर आयुक्त श्री संजय मेहता, श्री पवन चौहान, उपायुक्त श्री मनोज कुमार पाठक, श्री सुनील शाह, पीएचई नगर निगम के श्री धर्मेन्द्र वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम श्री बीएस मेहते आदि उपस्थित थे।