top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 से 16 जुलाई तक रहेगी सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा

14 से 16 जुलाई तक रहेगी सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा


उज्जैन  @ मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई को महाकाल से शुरू होकर उज्जैन संभाग में 16 जुलाई तक रहेगी। इन तीन दिनों में यात्रा उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, घटिया, तराना, महिदपुर, बड़नगर, बदनावर खाचरौद, रतलाम ग्रामीण व शहर विधानसभा में भ्रमण करेगी। इसके बाद यात्रा रीवा, जबलपुर और इंदौर पहुंचेगी। अगस्त में पुन: यात्रा उज्जैन संभाग में प्रवेश करेगी। यह जानकारी भोपाल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में शामिल होकर आए यात्रा के संभागीय प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने दी।

        इस बैठक में यात्रा के प्रदेश प्रभारी प्रभात झा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, यात्रा संयोजक अजय सिंह, विश्वास सारंग, कार्डिनेटर ब्रजेश लूनावत आदि शामिल थे। 14 जुलाई को यात्रा का पहला दिन होगा। महाकालेश्वर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रथ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा रवाना करेंगे। सभा भी होगी। 15 को यात्रा घटि्टया पहुंचेगी। वहां से तराना होते हुए महिदुपर व नागदा जाएगी। 16 जुलाई को यात्रा खाचरौद पहुंचेगी। यहां से बड़नगर, बदनावर, रतलाम ग्रामीण होते हुए रतलाम शहर पहुंचेगी।

Leave a reply