वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करने का प्रशिक्षण 25 जून से
उज्जैन । भू-अभिलेख के संधारण के लिये तैयार किये गये वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिये 25 जून से 28 जून तक राजस्व अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक सिंहस्थ मेला कार्यालय में चलेगा। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑपरेटर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 25 जून को उज्जैन एवं घट्टिया, 26 जून को खाचरौद एवं नागदा, 27 जून को बड़नगर एवं तराना तथा 28 जून को महिदपुर तहसील में राजस्व अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा।