मजदूर की करंट से मौत, महिला भी भर्ती
Ujjain @ मक्सीरोड के माधोपुरा में 22 साल के वसीम मोहम्मद की करंट लगने से मौत हो गई। युवक माकड़ौन के तेजलाखेड़ी का निवासी था और यहां निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के लिए आया था। मक्सीरोड के पंवासा में ही जूली पति धर्मेंद्र प्रजापत भी घर में काम करते समय करंट की चपेट में आ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।