top header advertisement
Home - उज्जैन << सातवें वेतनमान के लिए प्रोफेसर 25 जून से शुरू करेंगे आंदोलन

सातवें वेतनमान के लिए प्रोफेसर 25 जून से शुरू करेंगे आंदोलन


Ujjain @ प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में मप्र के उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर सातवें यूजीसी वेतनमान को लागू करने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं। मप्र के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपालों, क्रीड़ा अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय सहित उच्च शिक्षा में कार्यरत प्राध्यापकों के लिए अब तक सातवें यूजीसी वेतनमान को लागू नहीं किया गया है। जिसके लिए सभी ने एकमत होकर आंदोलन करने का निर्णय किया है। इस संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत 25 जून से की जाएगी। 25 से 30 जून तक विभिन्न महाविद्यालयों के लिए संचालन समिति का गठन कर बैठक का आयोजन किया जाएगा। आंदोलन के तहत 3 जुलाई को प्रेस कान्फ्रेंस कर आंदोलन के बारे में जानकारी दी जाएगी। आंदोलन के प्रथम चरण में 5 से 11 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक रूपरेखा, प्रवेश कार्य का बहिष्कार एवं अवकाश के दिनों में प्रवेश कार्य नहीं किया जाएगा।

Leave a reply