top header advertisement
Home - उज्जैन << मेडिकल संचालकों को भी एंटी टीबी ड्रग का रिकार्ड रखना होगा ऑनलाइन

मेडिकल संचालकों को भी एंटी टीबी ड्रग का रिकार्ड रखना होगा ऑनलाइन


Ujjain @ अब मेडिकल व्यवसायियों व जिला अस्पताल के दवाई वितरण केंद्र को एंटी टीबी ड्रग का रिकार्ड सॉफ्टवेयर पर हर माह डालना होगा। इससे यह पता चलेगा कि मरीज ने दवाई का पूरा डोज लिया है या नहीं, कितने मरीजों को दवाई दी जा रही है। यदि कोई मरीज बीच में दवाई लेना बंद कर देता है तो पता चल जाएगा। उसके घर टीबी विभाग का अमला जाकर दोनों समय दवाई देगा। जो मेडिकल व्यवसायी ड्रग का रिकार्ड साॅफ्टवेयर में नहीं डालेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

        

 

Leave a reply