top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन के हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन के हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश


ujjain @  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को इन्दौर आ रहे है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जैन नगर निगम द्वारा मक्सी रोड स्थित जोगीपुरा में निर्मित किये गये 53 प्रधानमंत्री आवासों का भी गृह प्रवेश कराएंगे। जिला प्रशासन द्वारा समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातचीत करवाई जायेगी।

मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। उज्जैन शहर में 4800 आवास स्वीकृत हुए है। वैसे तो कल उज्जैन में 2000 हितग्राहियों का गृह प्रवेश होगा। लेकिन मक्सी रोड स्थित जोगीपुरा में एक साथ 53 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवासों का लाभ मिला है। इसलिए वहां मुख्य आयोजन किया जा रहा है।

       उज्जैन नगर निगम द्वारा गृह प्रवेश समारोह के लिए विशेष रूप से तैयारियां की गई है। जोगीपुरा में समूह में निर्मित किये गये सभी गृहों के आसपास बंदनवार एवं तोरण लगाये गये हैं, रंगोली से सड़कों को सजाया गया है, नये बने मकानों पर रंग-रोगन एवं चित्रकारी भी की गई है। समारोह स्थल पर एक बड़ा वाटरप्रूफ पांडाल भी बनाया गया है। खास तौर पर हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए है। जोगीपुरा में सीसी सड़क और पेजयल के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

       जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिसके बाद हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। गृह प्रवेश के अवसर पर 23 जून को दोपहर 12 बजे से लोकनृत्य एवं लोककला पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधिगण विभिन्न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देंगे। अपराह्न 3 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

       प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातचीत करवाई जायेगी। इसके लिये हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है। जिन हितग्राहियों की प्रधानमंत्री से बातचीत करवाई जायेगी, उनमें सुगनबाई, श्रीराम, विक्रम, गणपत, लीलाबाई एवं नागेश हरजी शामिल हैं। सीधे लिंक देने एवं प्रसारण के लिये नगर निगम द्वारा ओबी वेन लगाई गई है।

Leave a reply