top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस बना देश की नौवीं स्मार्ट सिटी

पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस बना देश की नौवीं स्मार्ट सिटी


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस अब स्मार्ट हो रहा है। कागज से परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। अब नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से जारी रैंकिंग में बनारस नौवें पायदान पर पहुंच गया है।

जिन 12 शहरों को 2015 में प्रथम चरण में शामिल किया गया था, 2017 में दूसरे चरण में चयन होने के बावजूद वाराणसी आगे निकल गई। 700 करोड़ में करीब 400 करोड़ की चार परियोजनाओं पर काम शुरू करने और तीन प्रोजेक्ट के टेंडरिग प्रक्रिया में शामिल होने के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है।मंत्रालय की मई में जारी हुई रैंकिंग में बनारस 20वें पायदान पर था। सप्ताह भर यह रैंकिंग 12वें नंबर पर थी जो लगातार चढ़ते हुए और बेहतर स्थिति में है।

100 शहरों में टाप-10 रैंकिंग
शहर स्थान
नागपुर 1
अहमदाबाद 2
बड़ोदरा 3
पुणे 4
सूरत 5
रांची 6
उदयपुर 7
भुवनेश्वर 8
वाराणसी 9

Leave a reply