top header advertisement
Home - उज्जैन << सौभाग्य योजना में सात जिलों में हर घर हुए बिजली से रोशन

सौभाग्य योजना में सात जिलों में हर घर हुए बिजली से रोशन


Ujjain @ सहज बिजली हर घर योजना में अब तक 16 लाख 50 हजार से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार के सार्थक प्रयासों से ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो अंधेरे में डूबे हुए थे। संभाग के सभी जिले मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घरों को रौशन किया जा चुका है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 3 लाख 92 हजार घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं।

 

Leave a reply