इसी माह दौड़ सकती है महाकाल एक्सप्रेस
Ujjain @ नई ट्रेन महाकाल (इंदौर-वैरावल) एक्सप्रेस जून माह से ही दौड़ने लगेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के रैक को मंजूरी दे दी है। रेलवे ट्रेन का शेड्यूल फाइनल कर रहा है। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन हर मंगलवार इंदौर से, जबकि हर गुरुवार वैरावल से चलेगी। अब तक तय शेड्यूल के मुताबिक यह रात 8 से 11 बजे के बीच इंदौर से चलेगी और अगले दिन वैरावल पहुंचेगी। वापसी में भी यही समय रहेगा। स्टॉपेज देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और राजकोट में रहेगा।