हल्की बारिश के बाद शहर के मौसम में घुली ठंडक
Ujjain @ शहर में बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में उछाल आया लेकिन तेज आंधी के बाद हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से कुछ राहत मिली। गुरुवार को दिनभर धूप निकलने के बावजूद बादल छाए रहे। दिन के तापमान में 1.5 डिग्री का उछाल आया। इसके अलावा आर्द्रता 73 प्रतिशत होने से भारी उमस बनी रही। इसके बाद शाम करीब 6 बजे से धूल भरी तेज आंधी चलने लगी आैर शाम 7 बजे से बूंदाबांदी के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम में गर्मी व उमस का असर कुछ कम हुआ। रात 9 बजे तक बूंदाबांदी आैर हल्की बारिश होने का क्रम बना रहा।