जल बचाने, प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र की सदस्याओं ने अंतर्रराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्ष भर योग करने, जल की बचत करने व प्लास्टीक की थैलीयों का उपयोग न करने का संकल्प लिया।
क्षीरसागर उद्यान मे आयोजित योग शिविर में केन्द्र की उर्मिला भण्डारी, मंजू लुणावत, रचना सर्राफ, लक्ष्मी दोशी, ममता कासलीवाल, मंजू जैन, अनिता चौहान, शकुन्तला गादिया, राजकुमारी कोठारी, संगीता जैन आदि उपस्थित थीं।