top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी बारिश के लिए नवकार मंत्र का जाप

अच्छी बारिश के लिए नवकार मंत्र का जाप


 

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा गुरूवार को नवकार मंत्र का जाप कर अच्छी बारिश की कामना की गई। जिससे किसानों व आमजनों को राहत मिल पाए। 

इस अवसर पर म.प्र. रीजन के अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया, महेंद्र मारु, आशीष नांदेचा, शैलेन्द्र बाफना, संजय जैन, सुगनचंद जैन, सतीश जैन, कमलेश जैन, विजय बंबोरी, सुनील रांका आदि समाज जन मौजूद थे। जानकारी संस्था सचिव आशीष नांदेचा ने दी।

Leave a reply