मशाल एज्युकेशन सोसायटी ने मनाया आईजी का जन्मदिन
उज्जैन। मशाल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा आईजी राकेश गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर हाजी सैयद मो. नूर भैय्यू भाई, काजी मौलाना, मो. आरिफ नदवी, हाजी रफीकयार खां, शानू सर, आबिद पहलवान, अशरफ पठान आदि उपस्थित थे।