योग दिवस पर बीएसएनएल ने लगाया पतंजलि सीम मेला
उज्जैन। भारत संचार निगम लि. उज्जैन महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कालिदास अकादमी में बीएसएनएल पतंजली की मोबाईल सीम पतंजली संस्थान सदस्यों एवं ग्राहकों को उपलब्ध कराने हेतु बीएसएनएल सीम मेले का आयोजन किया गया।
बीएसएनएल के विजयकुमार पंड्या के अनुसार महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय के निर्देशानुसार पतंजली बीएसएनएल की सीम उ.मं.अ. बी.एल. हिरणखेड़े की टीम द्वारा पतंजली बीएसएनएल प्लानों की जानकारी आगंतुकों को दी गई। इस अवसर पर पतंजली प्रभारी संजय शर्मा भी उपस्थित थे।