ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने टॉवर चौक में नवनिर्मित भारत स्काऊट गाइड सांस्कृतिक भवन का अवलोकन किया
भवन में विद्युत फिटिंग एवं पुताई का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार 21 जून को प्रात: फ्रीगंज टॉवर चौक स्थित भारत स्काऊट गाइड उज्जैन के नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का अवलोकन कर भवन में विद्युत फिटिंग तथा रंग-रोगन का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने नवनिर्मित 3 मंजिला भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री रमेशचन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने दूरभाष पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि नवनिर्मित स्काऊट एवं गाइड के सांस्कृतिक भवन में विद्युत फिटिंग का कार्य कराया जाये। इसी तरह उन्होंने भवन के रंग-रोगन का कार्य जनसहयोग से करवाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि भवन का भूमि पूजन 28 फरवरी 2016 को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, भारत स्काऊट एवं गाइड के अध्यक्ष श्री किशोर अर्गल के विशेष आतिथ्य में तथा नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, मप्र राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था। भवन निर्माण के लिये केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने सांसद निधि से 50 लाख रूपये स्वीकृत किये थे। भवन का कार्य प्रारम्भ करने की तिथि 20 सितम्बर 2016 थी। भवन निर्माण की क्रियान्वयन एजेन्सी उज्जैन नगर पालिक निगम है।