रामेश्वरम् के लिए 349 तीर्थ यात्री रवाना
ujjain @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 70वीं तीर्थ दर्शन यात्रा रामेश्वरम् के लिए बुधवार को रवाना हुई। इसके तहत 349 यात्री तीर्थ पर गए हैं। प्लेटफार्म नंबर आठ पर इन्हें रवानगी देने के दौरान भाजपा नगराध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी, मुर्तजा अली बड़वाहवाला, अशोक प्रजापत आदि ने स्वागत किया।