top header advertisement
Home - उज्जैन << महादेव मंदिर की जमीन पर दबंगों का कब्जा, प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया सीमांकन, महंत को कागजों में सौंपा कब्जा

महादेव मंदिर की जमीन पर दबंगों का कब्जा, प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया सीमांकन, महंत को कागजों में सौंपा कब्जा


उज्जैन ।तराना तहसील के ग्राम बगोदा में तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर की 17.81 हेक्टेयर भूमि जिस पर कि दबंगों का कब्जा चला आ रहा है इस भूमि को दबंगों से मुक्त कराने के लिए तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जो कि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट काशी के स्थानीय महंत प्रकाशानंद भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा द्वारा उक्त मंदिर की भूमि को दबंगों से मुक्त कराने के लिए सीमांकन के आवेदन न्यायालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय में दिए गए थे जिस पर से 20 जून को तहसीलदार तराना संजय वाघमारे ने  टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ उक्त भूमि पर पहुंचकर मंदिर की जमीन का सीमांकन कर मंदिर के महंत प्रकाशानंद भारती को पंचनामा बनाकर कब्जा सोपा।

 इस संबंध में जूना अखाड़ा के महंत प्रकाशानंद भारती ने बताया कि तराना तहसील के ग्राम बगोदा में सर्वे नंबर 143 144 148 145 150 150 151 से लेकर 331 कुल रकबा 17.81 हेक्टयर भूमि  जो महादेव मंदिर के नाम पर स्थित है जिसके व्यवस्थापक कलेक्टर उज्जैन है उक्त भूमि पर जगन्नाथ, मांगीलाल, राजाराम ,काशीराम सहित अन्य दबंगों ने कब्जा कर रखा है 

वर्षों से महादेव मंदिर की जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे महंत प्रकाशन भारती के आवेदन पर बुधवार को तहसीलदार संजय वाघमारे,एस डी ओ पी  तराना श्री अलावा के और कायथा माकड़ोन तराना के साथ ही जिला पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार संजय वाघमारे ने  4 राजस्व निरीक्षक, 12 पटवारी और 15 कोटवारों की मदद से सीमांकन किया।

मोके  से हथियार हुए जप्त

 20 जून को ग्राम बगोदा की शासकीय भूमि के सीमांकन के लिए पहुंचे महंत प्रकाशानंद भारती पर जानलेवा हमले की नियत से उक्त दबंगों ने खेत में तलवार और अन्य हथियार  छुपा कर रखे हुए थे मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के बाद उक्त हथियार जप्त किए

 महंत को है जान का खतरा श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत श्री प्रकाश आनंद भारती महाराज को पूर्व में भी आरोपी जानलेवा हमला कर चुके हैं उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के आवेदन दिए हुए हैं तराना विधायक अनिल फिरोजिया ने भी आईजी को पत्र लिखा है।

20 जून को सीमांकन के दौरान जूना अखाडा के नीलगंगा के महंत गुप्त गिरी महाराज भी मौके पर मौजूद थे

Leave a reply