top header advertisement
Home - उज्जैन << परमहंस योगानंद की शिक्षाओं पर आधारित योगदा ओपन हाउस का आयोजन आज

परमहंस योगानंद की शिक्षाओं पर आधारित योगदा ओपन हाउस का आयोजन आज



उज्जैन। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगदा सत्संग ध्यान मंडली द्वारा आज
21 जून को प्रातः 10 से 11ः30 बजे तक ‘‘आनंद भवन‘‘ वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन
केन्द्र वेदनगर उज्जैन में श्री श्री परमहंस योगानन्द की शिक्षाओं पर
आधारित योगदा ओपन हाउस का आयोजन रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि परमहंस
डॉ. अवधेशपुरी महाराज रहेगें। इस कार्यक्रम में योगदा सत्संग सोसायटी का
परिचय योगदा साधक कुलदीप आर्य द्वारा दिया जावेगा तथा डॉ मनीषा ठाकुर
द्वारा प्रार्थना, निर्देशित ध्यान एवं मानस दर्शन के माध्यम से योगदा
सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्य व उ़द्येश्यो पर प्रकाश डाला जावेगा।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान योगदा सत्संग सोसायटी के स्वामी ईश्वरानन्द
गिरी का पुर्व प्रसारित वीडियों भी दिखाया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में
योगदा सत्संग साहित्य व सीडी/डीवीडी  भी लागत मूल्य से कम पर उपलब्ध
कराया जावेगा।

Leave a reply