पारब्रह्म मेले में हुई भजन संध्या, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
उज्जैन। पारब्रह्म मेले के तहत वरूणदेव अखंड ज्योति मंदिर में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन हुआ। धार्मिक गीतों पर समाजजनों ने नृत्य किया।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार लीलाशाह धाम गीता कॉलोनी में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व देर रात्रि तक भजनों का आनंद लेते रहे। एलएल म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजनों पर महिला पुरूष झूम उठे। देर रात तक धार्मिक गीतों की गंगा बहती रही व दोपहर में महाप्रसादी में 1500 से अधिक लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं की विशेष भागीदारी रही जिनमें वर्षा आडवाणी, राधिका दादवानी, अनीता राजवानी, रिध्दी मूलानी, सोनिया नाथानी शामिल रही। वहीं इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी, चंदीराम जेठवानी, अशोक सीतलानी, जयकिशन राजवानी, लक्ष्मण मोटवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।