top header advertisement
Home - उज्जैन << राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी प्रदेश दौरे पर

राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी प्रदेश दौरे पर


कल सुबह पहुंचेंगे उज्जैन, समाजजन तथा पदाधिकारी करेंगे अभिनंदन
उज्जैन। राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी
मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। कल 22 जून को सुबह 7 बजे जयपुर से रेल
मार्ग द्वारा वे उज्जैन पहुंचेेंगे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी
कमलेंद्रसिंह हाड़ा भी उपस्थित रहेंगे।
मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला तोमर, संभाग उपाध्यक्ष टीकमसिंह, जिला
अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह एवं जिला प्रभारी भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि उज्जैन
में समाजजन तथा करणी सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा इंदौर
रोड़ स्थित होटल विक्रमादित्य में कालवी का अभिनंदन किया जाएगा। यहां से
सुबह 8 बजे वे सड़क मार्ग से देवास में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के
लिए रवाना हो जाएंगे। उर्मिला तोमर ने सभी समाजजन और पदाधिकारियों से
कालवी के सम्मान एवं स्वागत समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply