कन्या आवासीय संस्कृत संस्थान में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
उज्जैन । महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित संस्कृत आवासीय कन्या विद्यालय में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिये एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से कक्षा-6 और कक्षा-9 में प्रवेश के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर 0755-2576209 और विभागीय वेबसाइट www.mpssbhopal.org से भी ली जा सकती है।