top header advertisement
Home - उज्जैन << विभिन्न एलपीजी एजेन्सियों के आवंटन के लिये ऑनलाइन ड्रॉ सम्पन्न

विभिन्न एलपीजी एजेन्सियों के आवंटन के लिये ऑनलाइन ड्रॉ सम्पन्न


 

    उज्जैन । अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर की उपस्थिति में बुधवार 20 जून को प्रात: बृहस्पति भवन में शासकीय तेल कंपनियों की 15 विभिन्न एलपीजी एजेन्सियों के नवीन आवंटन के लिये ऑनलाइन ड्रॉ आवेदकों के समक्ष निकाले गये। ऑनलाइन ड्रॉ के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न 15 स्थानों से आवेदकगणों ने भाग लिया। ड्रॉ के अवसर पर प्रदेश के अलीराजपुर के उमराली, बैतुल जिले के डाबरी व चिल्लोरे व नरखेड़, धार जिले के गुजरी, इन्दौर जिले के अटाहेड़ा, खंडवा जिले के राजगढ़, राजगढ़ जिले का कुपा, रतलाम जिले के बरखेड़ाकला व कोलपुरा, विदिशा जिले के बमोरी साला व बरवई, नीमच जिले के कड़वासा व भदाना तथा खरगोन जिले के देवला से आवेदकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर, इंडियन ऑइल भोपाल के मैनेजर श्री संजय केशरी, सीनियर मैनेजर श्री संतोष कुमार, श्री पाटीदार, श्री अजीतसिंह सेंगर, श्री श्रीनिवास मूर्ति, पवित्रा शर्मा, श्री मनीष कुमार, श्री संदीप वत्स, श्री भगवानदास एरन, श्री सुरेश जैन आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply