top header advertisement
Home - उज्जैन << बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, कलेक्टर ने माहवार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, कलेक्टर ने माहवार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई


 

    उज्जैन । वर्षाकाल में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्या का निराकरण और जनमानस की सुरक्षा के लिये किये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में राज्य शासन के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7987284645 तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0734-2513512 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। प्रतिदिन चौबीस घंटे यह कक्ष क्रियाशील होकर 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर ने माहवार अलग-अलग समय के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।

    जारी आदेश के मुताबिक बाढ़ नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर वर्षाकाल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उपलब्ध सूचना पंजी में दर्ज कर बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर को देंगे। वर्षाकाल के दौरान 15 जून से 30 जून तक प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से सायं 3 बजे तक ऊर्जा विकास विभाग के अतिरिक्त सहायक लेखाधिकारी श्री जगदीश मालवीय और नगर भूमि सीमा के चैनमेन श्री परसराम बोरासी, शाम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक मत्स्य विभाग के लेखापाल श्री शेरूसिंह पहाड़िया, यूडीए के भृत्य श्री विवेक बरूआ और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक गृह निर्माण मण्डल के वरिष्ठ सहायक श्री गोपाल अरंडवाल एवं चौकीदार श्री नरेन्द्रसिंह को नियुक्त किया है। इसी प्रकार जुलाई माह में प्रतिदिन प्रात: 8 से शाम 3 बजे तक भू-अभिलेख शाखा के अनुरेखक श्री विद्याधर सोनपराते एवं उमावि ताजपुर के भृत्य श्री कैलाश राजोले, शाम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक जल संसाधन विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री अशोक कुमार जाटव एवं उमावि महाराजवाड़ा-3 के भृत्य श्री चन्द्रशेखर सोनवने और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक गृह निर्माण मण्डल के वरिष्ठ सहायक श्री गोपाल अरंडवाल एवं चौकीदार श्री नरेन्द्रसिंह की ड्यूटी लगाई गई है।

    इसी प्रकार अगस्त माह में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से शाम 3 बजे तक भू-अभिलेख के अनुरेखक श्री भूपेन्द्र सूर्यवंशी, नगर भूमि सीमा के चैनमेन श्री सत्यनारायण चौहान, शाम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुरेखक श्री संदीप पंडित एवं नगर भूमि सीमा के चैनमेन श्री महेन्द्र सक्सेना और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक गृह निर्माण मण्डल के वरिष्ठ सहायक श्री राजेन्द्र उज्जैनी एवं जल संसाधन विभाग के भृत्य श्री प्रेमचन्द को तैनात किया गया है।

    माह सितम्बर में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से शाम 3 बजे तक अनुरेखक श्री विद्याधर सोनपराते एवं शासकीय जीवाजी वेधशाला के भृत्य श्री अभिषेक खत्री, शाम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक जल संसाधन विभाग के मानचित्रकार श्री डीसी श्रीबाथो एवं पीएचई के अनुरेखक श्री रमेश वर्मा और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री सियाराम बैरागी व शामावि हीरा मील के भृत्य श्री रामेश्वर मालवीय की नियुक्ति की गई है। अक्टूबर माह में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से शाम 3 बजे तक शाउमावि जीवाजीगंज के सहायक ग्रेड-2 श्री राजेन्द्र खत्री व नगर भूमि सेवा के चैनमेन श्री अशोक शर्मा, शाम 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक मत्स्य विभाग के लेखापाल श्री शेरूसिंह पहाड़िया व यूडीए के भृत्य श्री विवेक बरूआ और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक गृह निर्माण मण्डल के वरिष्ठ सहायक श्री गोपाल अरंडवाल व चौकीदार श्री नरेन्द्र सिंह को तैनात किया गया है।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने उक्त कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने रिलीवर आने की स्थिति में ही कंट्रोल रूम छोड़ेंगे एवं वर्षा एवं आपदा से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उपलब्ध पंजी में तिथि व समय की जानकारी सहित घटना का ब्यौरा दर्ज करेंगे और इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

तहसील मुख्यालयों में भी आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इसी तरह जिले की प्रत्येक तहसीलों में आपदा नियंत्रण कक्ष तहसीलदार के कार्यालयों में स्थापित किये हैं। उज्जैन एसडीएम का नम्बर 9425946365, घट्टिया एसडीएम का मोबाइल नम्बर 9425189189 खाचरौद एसडीएम का मोबाइल नम्बर 7415545655, नागदा एसडीएम का मोबाइल नम्बर 7909650152, बड़नगर एसडीएम का मोबाइल नम्बर 9893071105, महिदपुर एसडीएम का मोबाइल नम्बर 9424036633 और तराना एसडीएम का मोबाइल नम्बर 9977451787 है। इसी तरह उज्जैन तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9425904400 तथा दूरभाष क्रमांक 0734-2511846, घट्टिया तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9977508948 तथा दूरभाष क्रमांक 07368-265377, नागदा तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9926672752 तथा दूरभाष क्रमांक 07366-238406, खाचरौद तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9893226661 तथा दूरभाष क्रमांक 07366-231375, बड़नगर तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9424022881 तथा दूरभाष क्रमांक 07367-225741, महिदपुर तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9425056525 तथा दूरभाष क्रमांक 07365-251035 और तराना तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9893255421 तथा दूरभाष क्रमांक 07369-235231 है।

 

Leave a reply