top header advertisement
Home - उज्जैन << आज योग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी जुगलबन्दी

आज योग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी जुगलबन्दी


 

    उज्जैन । संस्कृति संचालनालय मप्र एवं शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार 21 जून को विश्व योग एवं संगीत दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक योगाचार्य श्री मुकेश मेहता द्वारा योग की प्रस्तुति एवं व्याख्यान दिया जायेगा। इसके पश्चात मुम्बई की कलाकार सुश्री गौरी पठारे द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति शाम 6 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास सभागृह संकुल में दी जायेगी। तबले पर इनकी संगत इन्दौर के कलाकार श्री हितेन्द्र दीक्षित और हारमोनियम पर संगत उज्जैन के कलाकार श्री विजय गोथरवाल करेंगे।

    शास्त्रीय गायन के पश्चात खरगोन के कलाकार श्री शिवभाई गुप्ता एवं समूह द्वारा निमाड़ी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद भोपाल की कलाकार सुश्री आरोही मुंशी द्वारा भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उज्जैन की कवयित्री डॉ.पुष्पा चौरसिया होंगी। अध्यक्षता वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री राजेन्द्र प्रसाद आर्य करेंगे। उक्त जानकारी शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वन्दना पाण्डेय द्वारा दी गई।

 

Leave a reply