top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के हर नगरीय निकाय में 'नगरीय विकास के महोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा 23 जून

जिले के हर नगरीय निकाय में 'नगरीय विकास के महोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा 23 जून


 

प्रधानमंत्री सीधे हितग्राहियों से बातचीत करेंगे

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

    उज्जैन । आगामी 23 जून मध्य प्रदेश के लिए अत्यन्त गौरव का दिन होगा, जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इन्दौर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्बन्धितों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह दिन पूरे प्रदेश में 'नगरीय विकास महोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा। उज्जैन जिले सहित प्रदेश के हर नगरीय निकाय में इस दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में एलईडी पर न केवल प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सीधे सुना जा सकेगा, अपितु हितग्राही प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत भी कर सकेंगे।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज बुधवार को मेला कार्यालय में इस दिन को नगरीय विकास महोत्सव के रूप में जिले के समस्त नगरीय निकायों में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

पर्व के रूप में मनाएं

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के समस्त नगरीय निकायों से कहा है कि इस दिन को स्वच्छता के पर्व के रूप में मनाएं तथा अपने ग्राम-नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लें।

एलईडी के माध्यम से सम्बोधन सुन सकेंगे

    कलेक्टर ने बताया कि हर नगरीय निकाय में एक स्थान पर 23 जून को दोपहर 2 बजे से 'नगरीय महोत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों को उत्सव का स्वरूप दिया जाएगा तथा यहां लोक संस्कृति की झलक होगी। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगा तथा 3 बजे तक दीप प्रज्वलन, स्वागत भाषण, स्थानीय उद्बोधन, स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित करने, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों, संबल योजना के हितग्राहियों आदि से चर्चा आदि आयोजित होंगे। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इन्दौर से उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा, जिसे सभी नगरीय निकायों में एलईडी पर देखा जा सकेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विभिन्न नगरीय निकायों से सीधे हितग्राहियों से बात भी करेंगे।

गृह प्रवेश के कार्यक्रमों में होगी लोक संस्कृति की झलक

    बैठक में उज्जैन जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश उत्सव की तैयारियां करने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं। उज्जैन नगर निगम, नगर पालिका महिदपुर, खाचरौद, बड़नगर, नागदा, नगर पंचायत तराना, माकड़ोन, उन्हेल में भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में नगरीय निकायों के तहत स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कार्यक्रमों में लोक परम्परा के अनुसार रंगोली, तोरण, बंधनवार आदि बांधे जाएंगे तथा लोक संगीत के कार्यक्रम भी होंगे। प्रधानमंत्री विभिन्न हितग्राहियों से सीधे बातचीत कर सकेंगे। इसके लिए भी लाइव व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधाप्रसारण सभी नगरीय निकायों में एलईडी के माध्यम से देखा जा सकेगा। कलेक्टर ने इस समबन्ध में विशेष तैयारी करने को कहा है।

घर बैठे देख सकेंगे कार्यक्रम

    कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्रीजी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन सहित सभी क्षेत्रीय चैनलों पर किया जाएगा, जिसे घर बैठे देखा-सुना जा सकेगा।

 

Leave a reply