top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभ लेकर 10 हजार रूपये महीने की आय

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभ लेकर 10 हजार रूपये महीने की आय


 

    उज्जैन । ग्राम कनार्दी तहसील तराना की रहने वाली सोनिया10वी पास करने के बाद अपना खुद का रोजगार स्थापित करना चाहती थी। उसने इसी सिलसिले में जागृति शिविर में भाग लिया और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। सोनिया ने मन बना लिया कि उसे स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना है। जिला हाथ करघा कार्यालय के सहयोग से सोनिया पिता विष्णुप्रसाद पाटीदार ने भारतीय स्टेट बैंक कनासिया से मार्जिन मनी योजना के अन्तर्गत सेवा उद्योग में लगने वाली मशीन स्थापित की।

हितग्राही सोनिया को आटा चक्की उद्योग के लिये कुल एक लाख 75 हजार रूपये स्वीकृत किये गये, जिसमें 75 हजार रूपये मार्जिन मनी दी गई। सोनिया के काम में उसके घर वाले भी मदद करते हैं। बैंक की सहायता से लगी आटा चक्की का काम चल पड़ा है और वह 10 हजार रूपये प्रतिमाह की आय कर रही है। इस उद्योग से हो रही आय से सोनिया 5 हजार रूपये प्रतिमाह की ईएमआई भी चुकता कर रही हैं। सोनिया बताती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई स्वरोजगार योजना से जुड़कर वे अत्यधिक प्रसन्न हैं और युवाओं का आव्हान करती हैं कि वे भी नौकरी के पीछे भागने की बजाय स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें।    

Leave a reply