top header advertisement
Home - उज्जैन << अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर BIPS मे हुए अनेक आयोजन

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर BIPS मे हुए अनेक आयोजन


उज्जैन। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वाधान में चौथें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते भारतीय इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में आज निबंध लेखन,पोस्टर मेकिंग और क्वीज इवेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें इन्स्टीट्यूट की बीबीए, बीसीए और बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की छात्राओ साक्षी व्यास बीएससी तृतीय सेमेस्टर, हर्षना भाटिया, अन्तिम मालवीय,जागृती मालवीय बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पंचम सेमेस्टर आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सभी छात्राओ ने योग के महत्व को स्वयं के द्वारा लिखे गये निबंध और बनाएं गये पोस्टर से अच्छी तरह से प्रदर्शित किया। क्वीज इवेन्ट का भी छात्राओ ने अच्छा लुफ्त उठाया और सभी प्रश्नो के रोचक उत्तर दिये। और मानव जीवन में योग की उपयोगिता को स्पष्ट किया। इस आयोजन में इन्स्टीट्यूट की फेकल्टी प्रो. नेहा पाठक,प्रो. तृप्ति दवे, प्रो. शैफाली खण्डेलवाल उपस्थित थे। जिन्होने छात्राओ का मार्गदर्शन किया व इस इवेन्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।  

Leave a reply