योग की जागरुकता के लिए आज रैली, विक्रम विवि में निबंध एवं भाषण स्पर्धा
ujjain @ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के लिए जनसमूह को जागरूक करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 20 जून को सुबह 9 बजे शहीद पार्क से टॉवर चौक तक योग रैली निकाली जाएगी। 21 जून को मुख्य प्रशासनिक भवन माधव भवन में सुबह 6.45 बजे योगाभ्यास किया जाएगा। इसके बाद योग केंद्र एवं दर्शन शास्त्र अध्ययनशाला में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस एस पांडेय, कुलसचिव डॉ. परीक्षित सिंह, योग प्रशिक्षिका बिंदू सिंह पंवार, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों सहित युवा शामिल होंगे। इधर माधव संगीत महाविद्यालय प्राचार्य वंदना पांडेय ने बताया सुबह 7 से 8 बजे तक योगाचार्य मुकेश मेहता द्वारा योग की प्रस्तुति व व्याख्यान दिया जाएगा। शाम 6 बजे कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में मुंबई की कलाकार गौरी पठारे शास्त्रीय गायन, खरगोन के शिवभाई गुप्ता व समूह का निमाड़ी गायन और भोपाल की आरोही मुंशी की भरत नाट्यम प्रस्तुति होगी।