50 से अधिक ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, सचिव पर आरोप लगाया न पट्टे की जानकारी देता, न जनकल्याणकारी योजना की
गरीबों को परेशान कर रहे सचिव, चपरासी को हटाने की मांग
उज्जैन। गरीबों की सुनवाई नहीं करने तथा उन्हें परेशान करने से नाराज ग्रामवासी ग्राम पंचायत खजूरिया रेहवारी के सचिव राकेश यादव व चपरासी संतोष वर्मा को हटाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
प्रहलाद सोनगरा एवं विनोद माली ने बताया कि ग्राम कल्याणपुरा ग्राम पंचायत खजूरिया रेहवारी में सचिव राकेश यादव है जो कि पिछले 4 वर्ष से पदस्थ है वह गरीबों की नहीं सुनता तथा कोई योजना की जानकारी नहीं देता। उसके साथ ग्राम पंचायत में चपरासी संतोष वर्मा भी अभद्र व्यवहार करता है। सचिव यादव से ग्रामवासियों ने पट्टे प्रदाय किये जाने बाबत कई बार निवेदन किया किंतु पट्टे नहीं दिये गये व अन्य जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं, सरपंच भी नहीं सुनता। पूर्व में भी आवेदन दिये का कलेक्टर से मांग की कि पंचायत खजूरया रेहवारी में पदस्थ सचिव राकेश यादव व चपरासी संतोष वर्मा को हटाया जाए।