top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों का किया मुंह मीठा, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्षों को अभिनंदन

बच्चों का किया मुंह मीठा, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्षों को अभिनंदन



उज्जैन। घट्टिया विधानसभा के पिपलोदा द्वारकाधिश में नरेंद्र हुकुमचंद
कछवाय ने उज्जैन ब्लॉक काग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश
चौधरी, डॉ. शिव कुमावत, नासिर पटेल, नितिन राजसिंह झाला, कमलसिंह गावड़ी
सहित सेक्टर मंडलम अध्य्ाक्षगणों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
 इस अवसर पर मानसिंह चौधरी, देवेंद्रसिंह पंवार, बंशी राठौर, राजेश
कुमावत, हुकमचंद मालवीय, संजय वर्मा, अमरीश प्रजापत, अरविंद मालवीय,
हरिओम शर्मा, लोकेश कछवाय, राहुल कछवाय आदि की मौजूदगी में नए मंडलम
सेक्टर अध्य्ाक्ष सुरेश चौधरी ने राहुल गाँधी के जन्मदिन पर केक काटा।
पूर्व सरपंच बनेसिंह पंवार सुरजनवासा के अनुसार कार्यक्रम के बाद नरेंद्र
कछवाय ने पिपलोदा द्वारकाधिश के नन्हें-मुन्ने बच्चों को बिस्किट चॉकलेट
बांटे।

Leave a reply