पारब्रह्म मेले में पार्षद हुसैन का सम्मान
उज्जैन। श्री वरुण देव अखण्ड ज्योति मंदिर डग्गरवाड़ी द्वारा आयोजित पारब्रह्म देवमेले में समाजसेवी पार्षद मुज्जफर हुसैन का श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी द्वारा सम्मान किया गया। महासचिव चंदीराम जेठवानी ने आभार माना।