उज्जैन के प्रो.निरंजन सराफ हंगरी बुडापेस्ट में करायेंगे योग, प्रदेश से एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन
उज्जैन । आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर उज्जैन के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.निरंजन सराफ हंगरी बुडापेस्ट में योग करायेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर एक टीम हंगरी भेजी जायेगी, जिसमें प्रो.सराफ का चयन योग प्रशिक्षक के रूप में किया गया है। वे हंगरी की राजधानी बूडापेस्ट में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया एवं समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रो.सराफ को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। डॉ.चौरसिया ने कहा कि प्रो.सराफ वहां जाकर भारत और उज्जैन का गौरव बढ़ायेंगे। इस चयन के लिये सचिव आयुष मंत्रालय नईदिल्ली डॉ.राजेश कोटेचा, डॉ.संजीव शर्मा, डॉ.कमलेश शर्मा और कॉर्डिनेटर डॉ.काशीनाथ समगंधी का विशेष आभार महाविद्यालय के स्टाफ ने माना है। प्रो.सराफ के अलावा दिल्ली के डॉ.जयसिंह यादव, जाम नगर की डॉ.शालिनी कुमारी तथा योग एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ के रूप में डॉ.दुर्गावती देवी बुडापेस्ट के लिये मंगलवार 19 जून को रवाना हुए। उक्त जानकारी डॉ.प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।