झांसी की रानी की तरह साहसी बने आज की नारी
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा
न्यास द्वारा झांसी की रानी का बलिदान दिवस मनाया।
गोरक्षा न्यास के कार्यालय पर झांसी की रानी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर
पुष्प माला पहना कर दीप प्रज्वलित कर झांसी की रानी का बलिदान दिवस
मनाया। इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू गौरक्षा महासभा के प्रदेश संयोजक
मनीषसिंह चौहान, हरि माली, पवन बारोलिया, पप्पूनाथ मकवाना, सूरतसिंह
पवार, जगदीश पटेल, मुरली निगम, भारत सिंह दरबार, रंजीत निगम, जगदीश पटेल,
विकास गोयल, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाहा, जितेंद्रसिंह पंवार, मंगल
सिंह, भानुप्रताप सिंह तोमर, हरीश राठौर, नंदकिशोर पाटीदार, कृष्णा
मालवीय, राजवीरसिंह चौहान, राजेश मिश्रा, सोनू जायसवाल, कपिल गंगवाल,
बनेसिंह माली, अशोक रायकवार, संजयसिंह चौहान, रणवीरसिंह चौहान,
खुशहालसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। झांसी की रानी के बलिदान दिवस के अवसर
पर मनीष सिंह चौहान द्वारा झांसी की रानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए
कहा कि झांसी की रानी ने अंग्रेजों से लोहा ले कर मरते दम तक हार नहीं
मानी। आज की नारी शक्तियों को भी झांसी की रानी की तरह बनना होगा और लव
जेहाद जैसे षड़यंत्रों से बचना होगा। हम उस झांसी की रानी ने लड़कर भारत
देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है।