कांग्रेस से विश्वासघात करने वाले रावल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
उज्जैन। कांग्रेस पार्टी से विश्वासघात करने वाले पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव रावल को निष्कासित करने की कार्रवाई की मांग की है।
युवा इंका नेता कान्हा पटेल एवं उमेश वर्मा के अनुसार वासुदेव रावल द्वारा फर्जी तरीके से मंडलम सेक्टर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही जा रही है जो कि सरासर गलत है। इसमें कोई भी ग्रामीण मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष ने इस्तीफे नहीं दिये हैं। वासुदेव रावल भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं 8 साल से निष्क्रिय हैं। हाल ही में पुनः सुरेश चौधरी की नियुक्ति ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कमलनाथ द्वारा की गई है। चौधरी एक वर्ष से इस पद पर हैं इस दौरान स्वाभिमान किसान यात्रा, धरना आंदोलन किये गये। वासुदेव रावल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग मंडलम अध्यक्ष डॉ. शिव कुमावत, राहुल पटेल आकासोदा, उमेश वर्मा, मंडलम अध्यक्ष राकेश दादु आदि ने की है।