रानी लक्ष्मीबाई का 160वां शहीदी दिवस मनाया
उज्जैन। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 160वें शहीदी दिवस के मौके पर शहीद
पार्क स्थित शहीद स्मारक पर रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर
श्रध्दांजलि दी गई। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले
सभी वीरों को याद कर दो मिनट का मौन रखा गया।
सर सैयद एहमद वेलफेयर सोसायटी के उपसंयोजक गोल्डी साहनी एवं सहसचिव इरशाद
हुसैन ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए म.प्र. हज कमेटी मेम्बर हाजी इकबाल
हुसैन ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई मात्र 23 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से
लड़ते हुए 18 जून 1858 को शहीद हो गई। संयुक्त सचिव हाजी फजल बैग ने बताया
कि कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद
मुजफ्फर हुसैन, महाकाल शयन आरती समिति के उपाध्यक्ष चेतन ठक्कर, प्रो.
सादिक मंसूरी, पंकज जायसवाल, समीर खान, आबिद खान, मंसूर खान, शरीफ
मेकेनिक, सोसायटी अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने शहीद स्मारक पर
माल्यार्पण कर शहीदों को श्रध्दांजलि दी।