पट्टेदार से जमीन खरीद कर रहे अवैध उत्खनन
कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश के बाद भी खनिज विभाग की सांठगांठ से धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन
उज्जैन। पट्टेदार से जमीन खरीद कर अवैध उत्खनन मामले में जिलाधीश द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बावजूद उज्जैन जिले के खनिज विभाग की सांठगांठ से गिट्टी, रेत खदान पर धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। माइनिंग विभाग में निरंतर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न करना मिलीभगत को दर्शाता है।
उक्त आरोप कांग्रेस नेता विवेक यादव ने लगाते हुए बताया कि ग्राम लिंम्बोदिया तहसील नागदा जिला उज्जैन पर खदान संचालन करने हेतु जमीन पट्टे पर दी थी। पट्टेदार सुरेंद्र सिंह ने दिग्गपाल सिंह पिता भारत सिंह को उक्त जमीन बेच दी। दिग्गपाल सिंह एवं उनके पुत्र आदित्य सिंह, राजपाल सिंह इस खदान पर नियमित रूप से अवैध उत्खनन कर नियम विरुद्ध तरीके से खदान का संचालन कर रहे हैं जिसकी शिकायत होने पर जिलाधीश ने जांच के आदेश दे दिए थे। बावजूद आज दिनांक तक जांच नहीं कराई गई। दिग्गपाल सिंह एवं उनके पुत्रों को बचाने के लिए जांच में देरी की जा रही है साथ ही खदान के आसपास के क्षेत्र में हुए अवैध उत्खनन को ग्रामीणों के द्वारा खनन किया जाना बता कर दिग्गपाल एवं उनके पुत्रों को बचाया जा रहा है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा सांठगांठ कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। उक्त शिकायत का ज्ञापन उज्जैन जिलाधीश को दिया गया। ज्ञापन देते समय कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि पूर्व में दिए जांच के आदेश पर तत्काल जांच का पालन करा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर सुबोध स्वामी नागदा, वासुदेव रावल, पप्पु बोरासी, प्रीतेश शर्मा, अम्बर माथुर, शिवराजसिह चन्द्रावत, बंटी केलोदिया, यश जैन, पवन पंडित, नयन काले, अनिकेत, अनिश तिलवे, अलोक बोस, इमरान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।