लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के शपथ ग्रहण समारोह में लिया सेवा का संकल्प
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के चार्टर नाईट एवं शपथ ग्रहण समारोह में 2018-19 के अध्यक्ष पद पर लायन गुरदीप सैनी ने अपनी कार्यकारिणी के साथ सेवा संकल्प की शपथ ली। सेवा संकल्प में प्रतिमाह नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने, अन्नदान करने सहित अन्य सेवा प्रकल्प चलाने का संकल्प लिया गया।
संयोजक प्रशांत माहेश्वरी के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि लायन आरजी पाठक रहे एवं शपथ अधिकारी लायन डॉ. राजकिशोर चौरसिया थे। अध्यक्ष गुरदीप सैनी के साथ प्रथम उपाध्यक्ष पंकज नीमा, द्वितीय उपाध्यक्ष चंद्र गुप्ता, तृतीय उपाध्यक्ष योगेश येवले, सचिव शैलेन्द्र रावल, कोषाध्यक्ष कैलाश डागा, टेमर मुकेश दिसावल, टेल ट्विस्टर अबिजर सेठजीवाला, पीआरओ शैलेन्द्र शर्मा, 1 वर्ष के लिए संचालक मंडल में संजय जैन, विजय गुप्ता, 2 वर्ष के संचालक मंडल में प्रमोद जैथलिया, प्रशांत माहेश्वरी, भूपेन्द्र भूतड़ा, चेयरमेन सदस्यता समिति में अविनाश सुराना, चेयरमेन नामिनेशन समिति में पुष्पेन्द्र जैन ने शपथ ली। कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्वलंत शर्मा एवं अमित शर्मा ने म्यूजिकल कार्यक्रम एवं तंबोला की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अजय मूंदड़ा, श्याम माहेश्वरी सहित समस्त लायंस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे।