पौधारोपण के लिये वन विभाग से पौधे लेने के निर्देश, कलेक्टर ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शिप्रा किनारे एवं जनपद स्तर पर किये जाने वाले पौधारोपण के लिये अच्छी क्वालिटी के पौधे खरीदने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इसके लिये वन विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया है। कलेक्टर ने वन मण्डलाधिकारी को कहा है कि वह पौधारोपण के कार्य में विभागों से समन्वय कर अच्छे पौधों का रोपण करवायें। कलेक्टर ने इस मानसून सत्र में कृषि विभाग को कहा है कि वह किसानों से सुरजने के पौधों का रोपण करवाये। इससे न केवल किसानों को अतिरिक्त आय होगी, बल्कि वे स्वयं अपने परिवार में सुरजने से पोषणयुक्त आहार तैयार कर सकेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिये कि 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं हितग्राहीमूलक लाभ देने वाले मामलों में यदि किसी तरह का विलम्ब हो रहा हो तो उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत किये गये पंजीयनों एवं सत्यापन कार्य की समीक्षा भी की तथा सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया है कि वे उन्हें प्रतिदिन होने वाले नये पंजीयनों के बारे में जानकारी दें व पंजीयन कार्य की समीक्षा अपने स्तर पर करें। कलेक्टर ने नगर निगम उज्जैन, जनपद उज्जैन में जनसंख्या के मान से असंगठित मजदूरों का पंजीयन कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा शत-प्रतिशत असंगठित श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत बनने वाले स्मार्ट कार्ड की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिये कि स्मार्ट कार्ड के लिये सभी डाटा हिन्दी में तैयार किये जायें, जिससे कि हितग्राहियों को पढ़ने में आसानी हो। डाटा कंवर्जन के लिये उन्होंने निर्वाचन से डाटा इंट्री ऑपरेटर लेने के लिये कहा है।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन एजेन्सी के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है कि वे निर्माण कार्यों के प्रारम्भ करने में किसी तरह का विलम्ब न करें। जमीन सम्बन्धी यदि कोई मामला सामने आता है तो तुरन्त उनके संज्ञान में लाया जाये। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को हिदायत दी है कि वे सम्बन्धित विभाग के विभाग प्रमुख से सम्पर्क में रहकर निर्माण कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करें। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न आयोजनों में लगाई गई बसों के भुगतान में हो रहे अनावश्यक विलम्ब को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की एवं सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में सभी भुगतानों का निराकरण कर लिया जाये।
बैठक में कलेक्टर ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री से मुख्यमंत्री संबल योजना के सम्बन्ध में प्राप्त गाइड लाईन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि योजना अन्तर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को 200 रूपये प्रतिमाह में बिजली दी जाना है, इसमें लाईट, पंखा एवं टीवी चलाये जा सकेंगे। इसी तरह बकाया बिलों के लिये समाधान योजना के तहत विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत पंजीकृत असंगठित मजदूरों को योजना का लाभ देने के लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिये सहायक श्रमायुक्त के साथ बैठक कर तैयारी करें।