top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्वालीयर ने उज्जैन को हारा जीती फिरोजिया ट्राॅंफी -2018

ग्वालीयर ने उज्जैन को हारा जीती फिरोजिया ट्राॅंफी -2018




उज्जैन, अखिल भारतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता फिरोजिया ट्राॅफी -2018 के अंतिम दिन ग्वालीयर ने पंचम गणेष क्रिकेट क्लब उज्जैन को फाइनल में हारकर ट्राॅफी एवं राषी 3,33,333/- रूपये अपने नाम की एवं उपविजेता उज्जैन को 1,55,555/- रूपये एवं ट्राॅफी प्रदान कि गई।  ग्वालीयर के श्री प्रथमेष पवाॅर को मैन आॅंफ द सीरीज के रूप में हीरो बाईक तथा स्टार खिलाडी श्री कृष्ण को मैन आॅंफ द मैच LED टीवी एवं टाॅंफी प्रदान कि गई। मुख्य अतिथि के रूप में केन्दीय मंत्री श्री थावंरचद जी गेहलोत, भारतीय जनता पाटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाष विजयवर्गी, म.प्र. शासन के केबीनेट मंत्री श्री पारस जी जैन, तराना के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल फिरोजिया जी, उज्जैन विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीष अग्रवाल, उज्जैन कि प्रथम नागरिक श्रीमती मीना विजय जोनवाल, निगम सभापति श्री सोनू जी गेहलोत, भारतीय जनता पाटी जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल एवं नगर जिला अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह जी गाधी आदि के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे। 
इस मुकबाले से पहले हजारो दर्षकों की उपस्थिति में दो सेमिफाइनल मुकाबले खेले गये पहले मुकाबले में पंचम गणेष क्रिकेट क्लब उज्जैन ने न्यू मुंबई को हराकर फाइनल में स्थान पका किया। तथा दूसरे सेमिफाइनल गत विजेता नागपुर विरूद्व ग्वालियर के मध्य हुवा यह ग्वालियर विजेता हुवा। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 12 जून से 17 जून तक स्थानिय क्षीर सागर मैदान पर स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया शोध संस्थान एवं पंचम गणेष क्रिकेट क्लब उज्जैन के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित कि गई थी।  

Leave a reply