किसानों को साधने के लिए मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा उज्जैन से होगी शुरू
Ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्रदेश स्तरीय जनआशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई को उज्जैन से शुरू होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम चौहान की यह ऐसी तीसरी यात्रा है जो उज्जैन से शुरू होने जा रही है। वे हर बार महाकाल से आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू करते हैं। इस बार संभाग के किसानों को भी इस यात्रा से साधने की कोशिश की जाएगी।
पिछले साल मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी में किसानों की मौत पर सरकार को धक्का लगा था। इसकी बरसी पर राहुल गांधी की मंदसौर की सभा में अपेक्षा से ज्यादा भीड़ थी। इसके बाद अब मुख्यमंत्री ने किसानों के बीच अच्छा मैसेज देनेे और डेमेज कंट्रोल के लिए यात्रा की शुरुआत उज्जैन से की जाने की चर्चा चल रही है। यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल को यात्रा की समिति का सदस्य बनाया है। उनका कहना है मुख्यमंत्री की महाकाल में आस्था है। यही कारण है कि वे तीसरी बार यहीं से जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं।