राहुल गॉंधी ने पीएम मोदी को याद दिलाया उनका वादा ..
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह ओड़िशा के राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल बनवाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस परियोजना को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि ओड़िशा निवासी मुक्तिकांत बिस्वाल ने प्रधानमंत्री को उनका चुनावी वादा याद दिलाने के लिए 1350 किमी पैदल चलकर दिल्ली गये.
टिप्पणियां राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशिएल्टी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकांत बिस्वाल पैदल 1300 किमी चलकर दिल्ली आये क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं श्री बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत के लोग और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा किए गये वादे को पूरा करेगी.